शिक्षा ही व्यक्ति के विकास का आधार है ः कटारिया

( 21956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 15 21:05

गृहमंत्री कटारिया ने सराडा में किया दो भवनों का शिलान्यास

शिक्षा ही व्यक्ति के विकास का आधार है ः कटारिया
उदयपुर, प्रदेश के गृह एवं न्याय मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि शिक्षा ही व्यक्ति के विकास का एकमात्र आधार है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जनजाति अंचल में शैक्षिक विकास की दृष्टि से सरकार द्वारा मुक्त हस्त से धनराशि स्वीकृत की जा रही है।


गृह मंत्री कटारिया शनिवार को जिले के सराडा कस्बे में राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनजाति अंचल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भैंरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में सर्वाधिक संख्या में कॉलेज खोले गए और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जिले के कोटडा, खेरवाडा, झाडोल और सराडा को कॉलेज की सौगात मिली। उन्होंने कहा कि सराडा में ३ करोड की लागत से राजकीय महाविद्यालय भवन के साथ ही ६.७९ करोड रुपये की लागत से मॉडर्न स्कूल की भी स्वीकृति दी है जो कि सरकार की शैक्षिक विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गृहमंत्री कटारिया ने क्षेत्र में विकास का आधार नजदीक से नजदीक लाने की बात कहते हुए बताया कि इस दृष्टि से ही पहली बार राज्य सरकार ने पंचायतों का पुनर्गठन करने की हिम्मत दिखाई है और जनजाति क्षेत्र को ४७ नई पंचायत समितियों की सौगात दी है।
दो थाना भवनों के लिए ३३८ लाख ः
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि क्षेत्र में दो थानों के भवनों के लिए ३३८ लाख रुपयों की स्वीकृति दी गई है जिसमें से सराडा थाना के लिए १७० लाख तथा परसाद थाना भवन के लिए १६८ लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
...तब तक चैन से नहीं बैठूंगा ः
गृहमंत्री कटारिया ने अपने संबोधन दौरान कहा कि इस क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की समस्या को देखते हुए माही का पानी जब तक जयसमंद में नहीं लाउंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष बडी मात्रा में माही का पानी व्यर्थ बहकर चला जाता है और यदि इसे जयसमंद में लाया जाए तो क्षेत्र में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांसद अर्जुनलाल मीणा ने राज्य सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा संस्थानों के निर्माण के लिए दिए जा रहे बजट के लिए आभार जताया और कहा कि केन्द्र सरकार भी क्षेत्र के सर्वतोमुखी विकास के लिए नित नवीन योजनाओं से प्रयास कर रही है।
विशिष्ट अतिथि सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा व खेरवाडा विधायक नानालाल अहारी ने राज्य सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण जनता के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी प्रमोद सामर ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को बताया और राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण को शैक्षिक क्रांति के रूप में नवीन युग की शुरूआत बताया।
समारोह में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र चौहान, सहायक अभियंता भानुप्रकाश दायमा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.बी. कुमार तथा ठेकेदार महावीर जैन का गृहमंत्री के हाथों पगडी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
समारोह में समाजसेवी तखतसिंह शक्तावत, उपजिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, डेयरी चेयरपर्सन डॉ. गीता पटेल, नाथूलाल जैन, सराडा प्रधान मोहनलाल खराडी, सेमारी प्रधान सोनल मीणा, केवीएसएस अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मीणा, कालूराम मीणा, शिल्पा मीणा, भंवरलाल शक्तावत, श्रीमती सारिका व कौशल्या जैन आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे।
किया शिलान्यास ः
समारोह से पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने ३ करोड की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन तथा २३ लाख की लागत से बनने वाले क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम का शिलान्यास किया। गृहमंत्री ने अतिथियों के साथ विप्रवरों के सानिध्य में इन भवनों के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी व शिलान्यास पट्ट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.