केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 17 मई को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

( 9390 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 15 19:05

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 17 मई को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे प्रतापगढ़, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को प्रतापगढ़ कलक्ट्रेट परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। समारोह सुबह साढ़े दस बजे से होगा। प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बीएसएफ के विशेष विमान से रविवार को दोपहर 12 बजे प्रतापगढ़ पुलिस लाइन हेलीपेड पर उतरेंगे। इसके पश्चात् वह सीधे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री दोपहर बाद 2 बजकर 20 मिनट पर वापस उदयपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, राज्य मंत्री जीतमल खांट, राज्यसभा सांसद वीपी सिंह बदनोर, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद मानशंकर निनामा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी, धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा, घाटोल विधायक नवनीतलाल नीनामा, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, जिला प्रमुख सारिका मीणा, जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला व नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने जिला कलक्टेªट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर बिजली-पानी, सुरक्षा जैसी विभागवार तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग ने बताया कि हेलीपेड तथा सभा स्थल पर एंबुलेंस व मेडिकल टीम के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम रहेगा। जिला कलक्टर ने सर्किट हाउस का दौरा कर ठहरने व भोजन व्यवस्था का जायजा लिया।
कलक्टर, एसपी व सुरक्षा एजेंसियों ने व्यवस्थाएं जांची
जिला कलक्टर बसवाला ने जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, एनएसजी के डिप्टी कमांडेट बिप्लब हलधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) डॉ. विक्रम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (सीआईडी) राजेन्द्र सिंह चुण्डावत व आयोजकों के साथ समारोह स्थल, पुलिस लाइन हेलीपेड व सर्किट हाउस का दौरा कर निर्देश दिए। उन्होंने एसपी रावत से हेलीपेड, सभा स्थल व सर्किट हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही मंच व्यवस्था, अन्य विशिष्ट अतिथियों, मीडियाकर्मियों व जनसामान्य की बैठक व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने आयोजकों से कहा कि हेलीपेड पर अधिकतम पांच व्यक्ति स्वागत के लिए मौजूद रह सकेंगे और मंच पर संख्या ग्यारह तक सीमित रखी जाएगी। इस दौरान जिला परिषद सीईओ रामावतार मीणा, एसीईओ रामेश्वर मीणा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, तहसीलदार विनोद कुमार मल्होत्रा सहित आयोजक व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिहर्सल कर तैयारियां जांची
पुलिस ने शनिवार सायं पांच बजे पुलिस लाइन हेलीपेड से सभा स्थल होते हुए सर्किट हाउस तक रिहर्सल कर तैयारियां जांची। रिहर्सल में पुलिस एस्कोर्ट वाहन, एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन शामिल थे। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सायं पुलिस अधिकारियों व जवानों की बैठक लेकर मुस्तैदी से तैनात रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम देने के निर्देश दिए।
यातायात व पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी
कार्यक्रम के दौरान यातायात व वाहनों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि कार्यक्रम स्थल कलेक्ट्रेट के सामने प्रतापगढ़-धरियावद मुख्य मार्ग पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश 11.45 बजे से सभा समाप्ति तक पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी नागरिकों से अनुरोध करते हुए बताया कि वह अपने साथ थैला, पानी की बोतल, माचिस आदि किसी भी तरह की सामग्री लेकर नहीं आवें। कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों का प्रवेश मिनी सचिवालय में हाउसिंग बोर्ड की तरफ वाले रास्ते से होगा। वाहनों की पार्किंग हाउसिंग बोर्ड के सामुदायिक भवन के पास, धरियावद की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग आश्रम छात्रावास के पीछे, धमोतर की तरफ से आने वाले वाहन पशु चिकित्सालय परिसर में तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने खुले स्थान की तरफ की जायेगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.