वाटर प्लास्टोमेक लि. क्वालिटी मार्क अवार्ड से सम्मानित

( 29858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 15 17:04

राजस्थान सरकार के उघोग मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर के हाथो मिला अवार्ड

वाटर प्लास्टोमेक लि.  क्वालिटी मार्क अवार्ड से सम्मानित



उदयपुर। सम्पूर्ण भारत के उघोग जगत मे विभिन्न उघोगो मे बेहतर क्वालिटी पर उत्कृ६ट उत्पादन निमात्री कम्पनियों को कवालिटी मार्क अवार्ड से सम्मानित करने वाली क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा पीवीसी पाईप फिटींग मे सम्पूर्ण राजस्थान मे बेहतर क्वालिटी की विशाल श्रृखंला के उत्पाद बनाने पर उदयपुर की वारटल प्लासटोमेक लि. कम्पनी को इस वर्ष क्वालिटी मार्क अवार्ड-2015 से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड 26 अप्रेल को जयपुर मे क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा ‘द ललित-होटल मे आयोजित क्वालिटी मार्क अवार्ड-2015 मे राजस्थान सरकार के उघोग मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर के हाथो वारटल कम्पनी के निदेशक मनीष भाणावत को प्रदान किया गया।
इस अवार्ड से सम्मानित होने के बाद उदयपुर पहुंचने पर इस सम्बन्ध मे आयोजित पत्र्कार वार्ता को सम्बोधित करते हुए वारटल प्लासटोमेक लि. कम्पनी के निदेशक मनीष भाणावत ने बताया कि उनकी कम्पनी पिछले एक दशक से पीवीसी पाईप फिटींग क्षेत्र् मे कार्य कर रही है, इस दौरान ग्राहको की मुख्य रूप् से सामने आई लिकेज, मरम्मत, टूट-फूट की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए कम्पनी ने इस क्षेत्र् मे एक कदम और आगे बढाते हुए पीवीसी पाईप फिटींग के उत्पाद बनाने का कार्य शुरू किया, और करीब 2 साल रिसर्च करने के बाद प्रोसेसिंग एड एण्ड टीन स्टाईबलेजर फामूर्ला तैयार किया। जिसमे प्रोउक्ट की मजबूती और लाईफ बढाने के लिए केमिकल की बराबर मात्र को ध्यान मे रखते हुए जो उत्पाद बनाया उससे ग्राहको को काफी संतु६टी है।
भाणावत ने बताया कि पिछले दो वर्षो मे उच्च गुणवत्ता पर पीवीसी उत्पाद बनाना ही इस अवार्ड को पाने का आधार बना जिसके कारण क्वालिटी मार्क ट्रेड प्रबंधन द्वारा वारटल प्लास्टोमेक कम्पनी के उत्पादों की गुणवत्ता जांचने के लिए फेक्ट्री विजिट, ग्राहको से गुणवत्ता पर पुछताछ,प्रोडक्ट का लैब टेस्ट आदि करने के बाद कम्पनी को इस अवार्ड के लिए उपयुक्त समझा और सम्मानित किया।
पत्र्कार वार्ता को सम्बोधित करते हुए लोटस हाईटेक इण्डस्ट्रीज के निदेशक प्रवीण सुथार ने जयपुर मे आयोजित समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि क्वालिटी मार्क अवार्ड-2015 में राजस्थान सरकार के उघोग मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा, मेयर निर्मल नहाटा, विधायक दीया कुमारी, सूक्ष्म एवं लघु मंत्रलय के निदेशक एम.के.सारस्वत एवं बालीवुड अभिनेत्री शहजान पदमसी, क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के अध्यक्ष हेतल ठक्कर सहीत सम्पूर्ण राजस्थान एवं देश के कई राज्यो से उघोग जगत से जुडे लोगो ने शरकत की।
उन्होने बताया कि क्वालिटी मार्क ट्रस्ट 2013 से उघोगो एवं उच्च गुणवत्ता को ध्यान मे रखकर व्यापार करने वाले संस्थानो को बढावा देने का काम कर रहा है। वर्तमान मे यह ट्रस्ट गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं तमिलनाडू मे कार्यरत हैं, वही वर्ष 2014 मे गुजरात मे पहला अवार्ड दिया गया है। जिसमे उघोगो की कई श्रेणियां सम्मिलित है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.