बाडमेर डायरी का विमोचन

( 7358 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 15 10:04

महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी बाडमेर डायरी

बाडमेर डायरी का विमोचन बाडमेर, बाडमेर डायरी 2015 प्रशासनिक अमले एवं आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। इसमें बाडमेर जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां को सहेजने का अनूठा प्रयास किया गया है। बाडमेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने अपने चेम्बर में बाडमेर डायरी 2015 के विमोचन के दौरान कही।
उन्होंने इस अवसर पर इस प्रकाशन के लिए संपादकीय टीम एवं सहयोगियों को बधाई दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बाडमेर डायरी 2015 में शामिल बाडमेर जिले से संबंधित जानकारियों, विकास योजनाओं ,महत्वपूर्ण नंबरों के संकलन की सराहना की। उन्होंने समय-समय पर ऐसे प्रकाशन की जरूरत जताई। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, बाडमेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल एवं दीपक जैलिया ने बाडमेर डायरी प्रकाशन के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। बाडमेर डायरी का पिछले दो सालों से प्रकाशन हो रहा है। इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए विभिन्न फार्मेट, रक्तदाताओं की सूची के साथ मंत्रीमंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधियों के दूरभाष शामिल किए गए है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.