मोटरसाइकिल चोरी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

( 4029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 15 18:04

कोटा, कुन्हाड़ी पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में चित्तौडगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर केशवरायपाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। एएसपी शांतनु ने बताया कि वाहन समन्वय सॉफ्टवेयर के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गए वाहनों तथा थानों पर जब्त वाहनों के इंजन तथा चेसिस नंबर के मिलान का कार्य किया गया था।
इसके तहत पता चला कि कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से 7 जनवरी,14 को चोरी गई महावीर प्रसाद की बाइक केशवरायपाटन थाने पर 25 मई, 14 को अरनेठा निवासी गुरूवेन्द्र सिंह से जब्त की गई है। इसके आधार पर केशवरायपाटन से उक्त बाइक प्राप्त की तथा मुल्जिम गुरूवेंद्र सिंह वर्तमान में चित्तौडगढ़ जेल में हत्या के प्रकरण मे बंद होने की बात सामने आई। गुरूवेन्द्र को 24 अप्रैल को चित्तौडगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर शनिवार को कोटा न्यायालय में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए 27 अप्रैल तक दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया। गुरूवेन्द्र केशवरायपाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ चोरी, लूट, प्राणघातक हमले के 8 प्रकरण दर्ज है। वह पहले भी भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में चैन स्नेचिंग लूट की घटना में गिरफ्तार हुआ था। वर्तमान में चित्तौडगढ में सुपारी लेकर हत्या करने के प्रकरण में जेल में है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.