आईओसी प्रमुख बाक कल भारत पहुंचेंगे

( 7379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 15 11:04

ओलंपिक 2024 की मेजबानी का भारत द्वारा दावा किये जाने की संभावना की अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक अपनी एक दिन की भारत यात्रा पर कल यहां पहुंचेंगे और भारतीय खेलों के विकास पर चर्चा के लिये सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बाक 2013 में आईओसी प्रमुख बनने के बाद से पहली बार भारत आ रहे हैं। वह कल शाम यहां पहुंचेंगे और सोमवार को प्रधानमंत्री से मिलेंगे। प्रधानमंत्री से वह सोमवार को शाम पांच बजे मिलेंगे। इससे पहले शहर के एक होटल में भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति से मुलाकात करेंगे। लुसाने जाने से पहले बाक मीडिया से भी बात कर सकते हैं।

आईओए और खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री और बाक की मुलाकात के दौरान भारत द्वारा 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा व्यक्त करने की संभावना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बोस्टन, हैमबर्ग और रोम पहले ही से 2024 ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में है। आईओसी अध्यक्ष बाक हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांडे से भी मिल चुके हैं। फ्रांस भी 2024 ओलंपिक की मेजबानी के दावेदारों में से है। उन्होंने हाल ही में हंगरी और कोसोवो के प्रधानमंत्रियों और सर्बिया, उक्रेन तथा रूस के राष्ट्रपतियों से भी मुलाकात की है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.