इग्नू में नए सत्र् की प्रवेश प्रक्रिया शुरु

( 10319 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 15 09:04

जैसलमेर, इग्नू नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न डिग्री एवं डिपलोमा कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी हैं। इग्नू कार्यक्रम अध्य्यन केन्द्र (2358च्) मां दुर्गा शक्षण संस्थान महिला महाविद्यालय दामोदरा -जैसलमेर के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जयप्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जुलाई माह के सत्र् में प्रवेश लेने के ईच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 जून ,2015 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इग्नू के एमसीए , एमए इन रुरल डवलपमेंट ,टूरिज्म मैनेजमेंट , इंग्लिश ,हिन्दी , गांधी एण्ड पीस स्टडीज, एज्यूकेशन ,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ,पारटिसिपेट्री ,सायकोलॉजी ,एक्सटेंशन एण्ड डवलपमेंट स्टडीज ,जेन्डर एण्ड डवलपमेंट स्टडीज ,डिस्टेन्स एज्यूकेशन ,एमकॉम ,एमएससी इन डायटेटिक्स एण्ड फूड सर्विसेज ,लाइब्रेरी एण्ड इनफॉरमेशन साईन्स सहित अन्य कॉर्सेज के लिए ईच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय हैं कि ईच्छुक आवेदनकर्ता इसके साथ ही बैचलर डिग्री कार्यक्रमों जैसे बैचनर ऑफ कम्प्यूटर एज्यूकेशन (बीसीए) ,स्नातक प्रारम्भिक परीक्षा ( कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं फैल विद्यार्थी बीपीपी करने के बाद सीधे ही प्रवेश ले सकते हैं। बीए इन पॉलिटिकल साइन्स , हिस्ट्री , इकॉनोमिक्स ,मैथेमैटिक्स ,*पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , सायकोलॉजी ,इंग्लिश ,हिन्दी ,उर्दू ,टूरिज्म स्टडीज ,सोशयल वर्क , लाइब्रेरी एण्ड इनफोरमेशन साइन्स ,बीकॉम ,बीएसी इन फिजिक्स ,केमस्ट्री ,मैथेमेटिक्स , जूलॉजी एण्ड बॉटनी और सभी डिप्लोमा और प्रमाण-पत्रें जैसे कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन आमंत्र्ति किए जा सकेगें।
क्षेत्रीय निदेशक ममता भाटिया ने इस संबंध में बताया कि आगामी माह जुलाई 2015 में प्रवेश के लिए स्टूडेन्ट हैण्डबुक व प्रोस्पेक्ट्स इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र और निकटतम अध्य्यन केन्द्र से मात्र् 200 रुपए जमा करवा कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ईच्छुक प्रार्थी प्रवेश प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाईटपर प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब हैं कि प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई हैं।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.