सामाजिक अंकेक्षण दल का प्रशिक्षण सम्पन्न

( 10132 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 21:04

उदयपुर, उदयपुर जिले में लॉटरी द्वारा चयनित प्रत्येक ब्लॉक में 2 ग्राम पंचायतों के लिए सामाजिक अंकेक्षण दल का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जिला परिषद सभागार उदयपुर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षित सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा 2 मई से 7 मई एवं 9 से 14 मई तक जिले की 22 ग्राम पंचायतों मंे सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजना के कार्यो एवं रिकार्ड के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जायेगा। प्रशिक्षण दल में सहायक अभियंता, लेखाकार एवं ब्लॉक तथा ग्राम संसाधन व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया।
मनरेगा के अधिशाषी अभियंता अनिल आचार्य ने बताया कि शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा तीन ग्राम पंचायतों (देबारी, भैंसड़ा खुर्द एवं बिछड़ी) का फील्ड में मॉक सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण दल को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नेहा गिरि, अधिशाषी अभियंता अनिल आचार्य, सहायक अभियंता कौशल पालीवाल, आस्था संस्थान के श्यामलाल मेनारिया तथा जिला संसाधन एवं प्रशिक्षण समन्वयक हीरालाल चनाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के सलाहकार (सामाजिक अंकेक्षण) टी.श्रीकान्त भी उपस्थित रहे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.