सांसद ने लोकसभा में उठाया उदयपुर में हाईकोर्ट पीठ का मामला

( 3891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 18:04

उदयपुर, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने गुरूवार को लोक सभा में उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की पीठ खोलने का मामला सदन में उठाया।
सांसद मीणा ने लोक सभा में नियम 377 के तहत सरकार से मांग की उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में दो पीठ एक जयपुर और दूसरी जोधपुर में स्थापित है। उदयपुर संभाग और उसके आस-पास स्थित जिले बांसबाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के निवासियों के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ लगभग 250 से 300 कि.मी. तक दूर पड़ती है और उदयपुर से जोधपुर जाने के लिए ना ही कोई सीधी रेल सेवा है। गरीब आदिवासी, अन्य नागरिको और सरकारी कर्मचारियों को अपने न्याय के लिए जोधपुर तक जाने में काफी समय और अत्याधिक धन खर्च करना पड़ता है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि उदयपुर संभाग मुख्यालय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की पीठ अति शीघ्र खोली जाए जिससे संभाग के लोंगो को त्वरित न्याय मिल सके।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.