ह्यूमन टच सोसायटी अप्रैल से जून तक निःशुल्क लगायेगी प्याऊ

( 8492 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 18:04

रोज़ 120 लीटर छाछ व नींबू पानी करेंगे वितरित

उदयपुर, ह्यूमन टच सोसायटी द्वारा रोशनलाल शर्मा सेकण्डरी स्कूल के बाहर शुक्रवार को पानी की प्याऊ लगाई गई। यह कार्यक्रम उदयपुर में पहली बार हो रहा है तथा अप्रैल से जून माह तक चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत राहगीरों को पानी के साथ छाछ, नींबू पानी, कच्ची केरी का पानी, जलजीरा, रूहआफ़ज़ा आदि निःशुल्क वितरित किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, स्कूल के संस्थापक तेजशंकर जोशी, ह्यूमन टच सोसायटी के अध्यक्ष समाधान जोशी, भंवर बाबेल आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्थान अध्यक्ष समाधान जोशी ने बताया कि उनकी संस्था पूर्व में भी अनके समाज सेवा कार्यों से जुड़ी रही है। उन्होंने कहा कि समस्त शहरवासी भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। गर्मी के मौसम में संस्था का यह प्रयास सराहनीय है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.