स्काउट-गाइड अभिरुचि शिविर, 25 जून तक चलेगा

( 10798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 17:04

प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ की ओर से यहाँ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 18 मई से 25 जून तक बालिकाओं के लिए अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 7.30 से मध्याह्न पूर्व 12 बजे तक संचालित होगा।
सर्कल ऑर्गेनाइजर(स्काउट) योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस शिविर में सिलाई, कढाई-बुनाई, पेंटिंग, फेब्रिक ग्लास, मेहंदी, सोफ्ट टॉयज़, कुकिंग, संगीत, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, नृत्य, बैग बनाना आदि से संबंधित प्रशिक्षण निष्णात विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर के संभागियों के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार स्काउट-गाइड के लिए पंजीकरण शुल्क 50 रुपए और छात्राओं के लिए 75 रुपए शुल्क निर्धारित है। इसमें 12 से 30 वर्ष तक की बालिकाएं हिस्सा ले सकेंगी।
इस शिविर में भाग लेने की इच्छुक बालिकाएं स्काउट-गाइड़ के पुराना चिकित्सालय किला रोड स्थित जिला मुख्यालय से संपर्क कर आवेदन प्रपत्रा प्राप्त कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए सर्कल आर्गेनाइजर(स्काउट) योगेन्द्रसिंह राठौड़ के मोबाइल नंबर - 8003097199 पर संपर्क किया जा सकता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.