नहर क्लोजर के दौरान नहर में पानी संग्रहित की मॉनिटरिंग के लिए दल गठित

( 3261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 17:04

जैसलमेर, जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने एक आदेश जारी कर नहर परियोजना में 23 अप्रैल से 10 मई तक क्लोजर को ध्यान में रखते हुए इस दौरान नहर पौण्ड में संग्रहित पानी एवं उस पानी का मितव्ययता के साथ उपयोग सुनि६चत करने एवं पानी चोरी रोकने के लिए जिला स्तर पर एक निरीक्षण दल का गठन किया है।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार इस निरीक्षण दल के समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर होंगे एवं इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, अधीक्षण अभियंता जलदाय, अधीक्षण अभियंता इगानप को सदस्य नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार यह दल नहर परियोजना का भ्रमण कर यह सुनि६चत करेगा कि नहर में पौण्डिंग किए गए जल से नियमित रूप से डिग्गियों में पेयजल आपूर्ति की जाकर संबंधित गांवों में पेयजल उपलब्ध किया जा रहा है। यह दल नहर से पानी की चोरी रोकने के लिए तत्काल एहतिहाती कार्यवाहीं मौके पर करेगा एवं की गई कार्यवाहीं रिपोर्ट तत्काल जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.