प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकली कलश यात्रा

( 4670 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 10:04

रेलमगरा, कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर में नव प्रतिमा के तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गुरुवार को प्रथम दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर विजयवर्गीय मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए चावंडा माता मंदिर पहुंची। इसके बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा निमित दस विधि स्नान 5 यजमानों ने विधिपूर्वक कराया गया। कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। कलश यात्रा चावंड माता मंदिर से पुनः बस स्टैंड, राजीव गांधी सर्कल, पुरानी तहसील, सदर बाजार, चारभुजाजी मंदिर, नृसिंह द्वारा, बह्मपुरी चौक, व्यास मोहल्ला होते हुए पुनः लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची। इस दौरान युवा, महिलाएं बच्चे बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। वहीं इससे पूर्व नवीन मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के भूमिवास, धान्यादी, फलादी संस्कार कराया गया। इस मौके पर विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष बालू राम विजयवर्गीय, श्रीराम विजयवर्गीय, किशन विजयवर्गीय, गोपाल प्रसाद, सूर्य प्रकाश, राम प्रसाद, रामनारायण, प्रकाश, गणपत लाल सहित विजयवर्गीय समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे। प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को सुबह 8 बजे लक्ष्मीनारायण भगवान की नवीन मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा होगी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.