टीपू सुल्तान के कुछ हथियार और कवच 56 करोड़ रुपए में नीलाम

( 51963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 15 07:04

 टीपू सुल्तान के कुछ हथियार और कवच 56 करोड़ रुपए में नीलाम लंदन: मैसूर के अंतिम बादशाह टीपू सुल्तान के कुछ हथियार और कवच आज लंदन में 60 लाख पाउंड यानि 56 करोड़ रुपए में नीलाम किए गए हैं. 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी कुल 30 चीजें नीलाम की गई. इनमें उनकी एक खास तलवार भी शामिल है जो लगभग 21 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.

इस तलवार की मूठ पर रत्नजड़ित बाघ बना हुआ है. वहीं एक तोप 13 करोड़ रुपए में नीलाम हुई. 'टाइगर ऑफ मैसूर' कहे जाने वाली टीपू सुल्तान का प्रतीक चिन्ह बाघ था जो उनसे जुड़ी चीजों पर प्रमुख रूप से अंकित मिलता है.

एक समय टीपू ने खुद कहा था, ‘मैं सारी उम्र मेमने की तरह जीने की बजाय एक दिन शेर की तरह जीना पसंद करूंगा.’

नीलाम घर बॉनहैम्स ने मंगलवार को टीपू सुल्तान से जुड़ी चीजें नीलाम की जिनमें रत्न जड़ित मूठ वाली तलवारें, नक्काशीदार तरकश, खूबसूरत लोहे के टोप, बंदूकें, निशानेबाजी में काम आने वाली बंदूकें, पिस्टल, कांसे की तोपे भी शामिल हैं.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.