जेईएन ने दो घंटे किया काम का बहिष्कार

( 4044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 15 15:04

राजसमंद, पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले सोमवार शाम को सभी जेईएन ने दो घंटे काम का बहिष्कार किया। ये एईएन पद पर सीधी भर्ती का विरोध करते हुए विभागीय स्तर पर पदोन्नति करने की मांग कर रहे हैं।
बिजली इंजीनियर्स के जिले भर के जेईएन ने सोमवार दोपहर को तीन बजे से शाम पांच बजे तक काम का बहिष्कार करके सौ फीट रोड स्थित सिविल लाइंस ऑफिस के बाहर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गजे सिंह दैय्या ने बताया निगम की ओर से एईएन पद पर निगम द्वारा पदोन्नति नहीं करके नई भर्ती करने की योजना बना रही है। जो कार्यरत जेईएन के लिए विरोधाभासी है। वहीं वेतन विसंगतियों समान पद पर समान वेतन की मांग करते हुए 4800 ग्रेड पे की मांग की गई। इस मौके पर नीतेश लोधा, वीरेंद्र मीणा, इजहार मोहम्मद, सचिन जादू, आरएस भाटी, दिलीप सांखला, अरविंद मीणा सहित जिले भर के जेईएन ने काम का बहिष्कार किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.