बाघेरी पर पहला हक नाथद्वारा का

( 3945 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 15 15:04

राजसमंद | जिला परिषद के नए बोर्ड की पहली साधारण सभा में पानी, बिजली राशन कार्डों की गड़बडिय़ां सुधरवाने के मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। बाघेरी का नाका बांध का पानी राजसमंद विधानसभा के गांवों में ले जाने का प्रस्ताव बनाने की सूचना पर विधायक कल्याणसिंह अधिकारियों के प्रति उखड़े हुए दिखे। उन्होंने कहा कि बाघेरी का नाका पर पहला हक नाथद्वारा क्षेत्र की जनता है, इसके बाद पानी बचे तो इसे राजसमंद क्या पूरे प्रदेश में ले जाएं, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। बैठक जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी की अध्यक्षता में परिषद सभागार में हुई। विधायक चौहान ने कहा कि नाथद्वारा क्षेत्र के ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे हैं, विभाग बाघेरी योजना से नए गांवों को जोडऩे के लिए प्रस्ताव बना रहा है। प्रस्ताव में शामिल नाम पूछने पर अधिकारी इसका जवाब नहीं पाए। विधायक ने कहा कि नाथद्वारा विधानसभा के चारणा, खटूकड़ा, धनेरिया, गवारडी, जगतसिंह का खेड़ा, मेहंदुरिया सहित एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों में पेयजल की किल्लत है। ये सभी गांव नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं इन गांवों का बाघेरी के पानी पर पहला हक है। उन्होंने क्षेत्र के गांवों को पहले जोडऩे का मुद्दा उठाया। भीम विधायक हरिसिंह रावत ने भी पेयजल का मुद्दा उठाते हुए भामोदेह योजना की प्रोग्रेस की जानकारी ली। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी आमेट क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बताते हुए इसे दूर कराने की बात कही। बैठक में कलेक्टर कैलाश चंद वर्मा, सीईओ बीएल स्वर्णकार, उपजिला प्रमुख सफलता गुर्जर उपस्थित थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.