रेल कर्मियों के परिश्रम को नमन – लेफ्टि. जनरल. बॉबी मेथ्यूस

( 14447 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 15 10:04

रेल सप्ताह समारोह में गूंजा “ हम है जोधपुर रेल कर्मी”

रेल कर्मियों के परिश्रम को नमन – लेफ्टि. जनरल. बॉबी मेथ्यूस जोधपुर रेल मंडल पर 60 वॉ रेल सप्ताह समारोह आज टाउन हॉल में मनाया गय। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टि. जनरल श्री बॉबी मेथ्यूस , जी. ओ. सी. थे। श्री बॉबी मेथ्यूस ने अपने उद्‌बोधन में रेल कर्मचारियों तथा विभाग की तारिफ करते हुए इसको 24X7 घन्टे लगातार सजगता से कार्य करने वाला बताते हुए प्रशंसा की तथा लगन व परिश्रम को नमन किया । श्री मेथ्यूस ने कहा कि अगर दुश्मन पर विजय हासिल करनी है तो भारतीय रेल के योगदान के बिना संभव नहीं है । सर्वप्रथम मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत व समान किया गया। अपर मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री अभय कुमार गुप्ता ने मंड़ल की विभिन्न गतिविधियों व नवीन यात्री सुविधाओं की उपलब्धि बताते हुए रेलसप्ताह पर सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया । अतिथियों के स्वागत व सम्मान के पश्चात्‌ जोधपुर मंड़ल द्वारा निर्मित, स्वरबद्ध थीम गीत “ हम है जोधपुर रेलकर्मी” का स्क्रीन पर प्रदर्शन किया गया । पूर्णतया रेलकर्मियों द्वारा रचे गये इस गीत की अतिथियों द्वरा भूरि – भूरि प्रशंसा की गई ।



इस अवसर पर रेलमंत्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री रामदीन तथा महाप्रबन्धक स्तर पर शील्ड विजेता वाणिज्य, इंजिनियरिंग, परिचालन , कार्मिक, रेलवे सुरक्षा बल, भण्डार, सांस्कृतिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड प्राप्त करने वाले विभागों तथा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले 27 रेल कर्मचारियों / अधिकारियों तथा 1 सामूहिक पुरस्कार विजेता स्टाफ को मुख्य अतिथि श्री मेथ्यूस द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडल पर उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य करने के लिये 150 कर्मचारियों को नकद राशि , प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर व्यक्तिगत रुप से तथा 83 कर्मचारियों को सामूहिक रुप से मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया । अतिथियों के स्वागत व सम्मान के पश्चात्‌ जोधपुर मंड़ल द्वारा निर्मित, स्वरबद्ध थीम गीत “ हम है जोधपुर रेलकर्मी” का प्रदर्शन किया गया । पूर्णतया रेलकर्मियों द्वारा रचे गये इस गीत कीअतिथियों द्वरा भूरि – भूरि प्रशंसा की गई ।
जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस बार मंडल स्तर की शील्ड में संरक्षा ग्रेड ए स्टेशन – जैसलमेर स्टेशन को , संरक्षा ग्रेड बी स्टेशन – नागौर स्टेशन को , राजभाषा शील्ड – लेखा विभाग मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय को, परिवार कल्याण शील्ड – गाइनी विंग ,

रेलवे अस्पताल, जोधपुर को तथा सर्वश्रेष्ठ ट्रेक रखरखाव की शील्ड वरिष्ठ अनुभाग अभियंता / रेल पथ / मथानिया को प्रदान की गई । इस अवसर पर रेलवे कलाकारों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सूर्यप्रकाश ने सभी का धन्यवाद किया ।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.