मैनेजमेन्ट इन हैल्थ केयर के लिए आवेदन मांगे

( 4325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 15 09:04

उदयपुर, देश की शीर्ष हैल्थकेयर रिसर्च इंस्टीट्यूट आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने एमबीए प्रोक्यूरमेंट एंड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट इन हैल्थ केयर (खरीद एवं आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन) के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पाठ्यक्रम का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि इसे उत्तीर्ण कर छात्र सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हैल्थकेयर सेक्टर में आने वाली चुनौतियों का सामना कर एक कुशल पेशेवर की भूमिका निभा सकें।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तु एमबीए प्रोक्यूरमेंट एंड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट इन हैल्थ केयर दो वर्षीय पूर्णकालिक कार्यक्रम है। यह एक ऐसा यूनीक कोर्स है जो दक्षिणी पूर्वी एशियाई क्षेत्र में पेश किया गया अपनी तरह का अनूठा पाठ्यक्रम है। इसका निर्माण इस प्रकार किया गया है कि इसे पूरा कर एमबीए प्रोक्यूरमेंट एंड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट के लिए आवश्यक नवीनतम प्रबंधन का ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस.डी. गुप्ता ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम तीन वर्षीय स्नात्कोत्तर अथवा 5॰ प्रतिशत औसत के साथ स्नात्कोत्तर डिग्री प्राप्त अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं साथ ही फार्मेसी/मेडिसिन/साइंस/डेन्टिरी/नर्सिंग/बायो टैक्नोलॉजी/इकोनॉमिक्स/विधि एवं सम्बद्ध पाठ्यक्रम उत्तीर्ण भी इसके लिए पात्र अभ्यर्थी होंगे। इसके अलावा मान्य पाठ्यक्रम भी इस विश्वविद्यालय द्वारा मान्य होंगे। ऐसे अभ्यार्थी जो स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और वर्ष-2॰15 के परिणाम की प्रतीक्षा में हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, या वे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। पूरी तरह से भरे गए आवेदन विश्वविद्यालय के पते पर 3॰ जून-2॰15 से पहले पहुंच जाने चाहिए। पात्रता पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए 9 व 1॰ अप्रेल, 2॰15, 11 से 12 जून 2॰15 और 9 से 1॰ जुलाई 2॰15 के बीच आमंत्रित किया जाएगा।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.