राहुल-सोनिया का एलान-ए-जंग

( 4843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 15 09:04

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। क्योंकि, वह सचमुच मेक इन इंडिया करना चाहते तो किसानों की जमीन लैंड बैंक बनाकर उद्योगपतियों को नहीं देते। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए उद्योग जरूरी है, पर किसानों की भी जरूरत है। खेती के लिए जमीन चाहिए और आने वाले वक्त में किसान की यह जमीन और भी महंगी होगी। राहुल ने कहा कि वह किसानों के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे। गुजरात मॉडल पर निशाना साधा :राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल को भी निशाने पर लिया। पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री ने दिखाया था कि वह बड़ी आसानी से किसानों की जमीन ले सकते हैं और उद्योगपतियों को समझाया कि वह पूरे देश में ऐसा कर सकते हैं।
मोदी का मॉडल कुछ ऐसा है कि पहले नींव कमजोर करो, फिर इमारत की पुताई करो और दुनिया को दिखाओ कि इमारत चमक रही है जबकि वास्तव में यह खोखली हो गई है। -राहुल गांधी
नईदिल्ली विशेष संवाददाताछप्पन दिन की छुट्टी के बाद लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक पर निशाना साधा। राहुल ने रामलीला मैदान में किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘किसानों से जमीन छीनकर पीएम नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों से लिया हजारों करोड़ का कर्ज उतार रहे हैं। इसीलिए भूमि बिल में संशोधन अध्यादेश लाए हैं।’ उन्होंने किसानों को यह यकीन दिलाने की कोशिश की कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई में वह हर वक्त उनका साथ देंगे। सोनिया-मनमोहन भी बरसे:रैली में सोनिया गांधी ने केंद्र पर बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का आरोप लगाया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.