रैली निकालकर बाल विवाह रोकने का दिया सन्देश

( 30856 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 18:04

रैली निकालकर बाल विवाह रोकने का दिया सन्देश जैसलमेर, कमला नेहरू उच्च प्राथमिक पिद्यालय द्वारा गफूर भट्टा शास्त्री कालोनी में जागरूकता रैली निकाली गई।
विद्यालय प्रधानाध्यापक वासुदेव ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढाओं योजना के साथ ही अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के प्रति आमजन में चेतना लाने एवं उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराने के उद्दे६य से विद्यालय की सैकडों बालिकाओं द्वारा रैली निकाली गई।


विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संजू पुरोहित, श्रीमती सुलोचना, श्रीमती इन्दु व श्रीमती संजू पुरोहित के नेतृत्व में निकाली गई जन जागृति रैली स्कूल प्रांगण से होकर गफूर भट्टा शास्त्री कालोनी मुख्य मार्ग से होती हुई पुष्करणा पाडा, सभा भवन, कालेडूंगर राय मंदिर मार्ग, भार्गव मौहल्ला तथा अम्बेडकर कालोनी से होकर गुजरी हाथ में स्कूल के नाम का बैनर एवं बेटी बचाओं देश बचाओ, एक बेटी पढेगी सात पीढी तरेगी, बाल विवाह अपराध है जैसे नारे लगे तख्तियाँ व गगणभेदी नारों के साथ बाल विवाह अपराध है का संदेश देकर आमजन को इससे बचने के लिए जागरूक किया।
इससे पूर्व विद्यालय में बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने बाल विवाह के दुष्परिणामों उनके परिणाम एवं उससे जुडे कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शक्षक अशोक कुमार, दौलत इणखिया, मुकेश कुमार, श्रीमती हेमा, दमयन्ति, रेणु तथा श्रीमती प्रियंका शर्मा उपस्थित थे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.