20 हजार ने मांगा रोजगार मनरेगा में

( 3150 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 10:04

भीलवाड़ा, ओला वृष्टि के बाद किसानाें की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है लेकिन जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार देने में लापरवाही बरती जा रही है। श्रमिकों के काम मांगने के बावजूद ग्राम पंचायतों की रुचि नहीं है। यही वजह है कि जिले की 384 में से 258 ग्राम पंचायतों में नरेगा के तहत एक भी काम नहीं चल रहा है। हाल ही हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अब किसानों को रोजगार की जरुरत है लेकिन ग्राम पंचायतें काम मांगने के बावजूद भी इन्होंने काम शुरू नहीं करवाए हैं। स्थिति यह है कि अभी जिले की 126 ग्राम पंचायतों में मात्र 481 काम चल रहे हैं। इस पर केवल दस हजार 709 श्रमिक लगे हुए हैं जबकि अब तक 19 हजार 832 लोग काम मांग चुके हैं। इतने कम श्रमिकों को काम देने पर मनरेगा आयुक्त रोहितकुमार ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि के बावजूद इतने कम श्रमिकों को काम दिया गया है इससे लगता है कि ग्राम पंचायतों में रोजगार की वास्तविक डिमांड दर्ज नहीं हो रही है। उन्हाेंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक पंचायत में कम से एक काम शुरू कराएं ताकि जरुरतमंद परिवारों को रोजगार मिल सके।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.