शाहपुरा बनेगा इंडस्ट्रियल हब

( 3883 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 10:04

भीलवाड़ा, जिले के शाहपुरा कस्बे को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए रीको के अधिकारियों से बातचीत करके इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जमीन चिह्नित कराई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने शुक्रवार को किसान भवन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जमीन चिह्नित करने के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा कि इस एरिया में कौनसे उद्योग विकसित हो सकते हैं। शाहपुरा क्षेत्र में उद्योगों के लिए पानी बिजली की समस्या है लेकिन यहां के तीनों बांध की मरम्मत होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। अभी एक प्लांट लगाने का काम चल रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.