दवाओं की किल्लत पर विधानसभा में हंगामा

( 6491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 10:04

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत के मुद्दे पर शुक्रवार को विधानसभा में भाजपा ने जमकर हंगामा किया। शून्यकाल में वेल में आकर भाजपा सदस्यों की नारेबाजी के बीच कुछ ही मिनट बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। शून्यकाल बाधित होने से कई सूचनाएं व ध्यानाकर्षण के मुद्दे भी नहीं लिए जा सके। दूसरी पाली में गैर सरकारी संकल्प के तहत सार्वजनिक हित के विषयों पर चर्चा भी नहीं हो सकी। एक घंटे के प्रश्नोत्तर काल के बाद 12 बजे जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ, भाजपा के प्रेम कुमार ने यह मुद्दा उठाया। कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की भी किल्लत है। मरीजों की मौत हो रही है। जनता भगवान भरोसे है। नेता विपक्ष नंदकिशोर यादव इस मुद्दे पर बोल ही रहे थे कि 12:05 बजे भाजपा सदस्य वेल में उतरकर नारेबाजी करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जहां हंगामे के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लिया, वहीं अध्यक्ष ने कहा कि शून्यकाल में सूचना के बाद सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.