मोबाइल पर बात करनी तो चैंबर से बाहर आओ

( 4376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 10:04

चित्तौड़गढ़, जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति कार्यालय में मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलने से प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी परेशान है।
कलेक्ट्रेट जैसे शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्थित इस कार्यालय के विभिन्न कमरों और खासकर प्रधान कक्ष में बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क के बराबर काम करता है। इस कारण इस कक्ष में मोबाइल फोन नहीं लगते हैं। फोन लग भी जाए तो दोनों ओर से आवाज नहीं आने की समस्या सामने आती है। अक्सर यहां से मोबाइल आउट आफ रेंज या नोर्ट रिर्चेबल बताता है। प्रधान बीडीओ के चैंबर सहित कुछ कक्षों में फोन आने पर हलो, हलो.... आवाज नहीं रही है। कौन बोल रहे है....। मैं वापस लगाता हूं...। इस तरह के संवाद गूंजते रहते है। गत दिनों सांसद सीपी जोशी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों के पंचायत समिति में पहुंचने के समय भी मोबाइल नेटवर्क की परेशानी सामने आई। इस पर सांसद जोशी ने हाथों हाथ टीडीएम को भी इस परेशानी से अवगत कराया। इधर, प्रधान राठौड़ ने बताया कि मोबाइल फोन पर बात नहीं हो पाने से कक्ष के बाहर पोर्च में आकर मोबाइल लगाना पड़ता है
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.