मंडोर मंडी व्यापारी ने किया सरेंडर

( 3693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 09:04

वाणिज्यिककर विभाग की टीम ने शेरगढ़ के पास चांदसमा गांव में तिलहन के व्यापारी के यहां सर्वे कर लाखों रुपए का अघोषित माल पकड़ा है। उपायुक्त विजयपालसिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त किशनाराम चौधरी के नेतृत्व में एसीटीओ भाकरराम सुनील मील की टीम ने चांदसमा में एक तिलहन व्यापारी के यहां से शुक्रवार को सर्वे किया। इस व्यवसायी के यहां तिलहन का बड़ी मात्रा में अघोषित स्टॉक मिला। देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद विभाग की टीम ने 6.71 लाख रुपए का टैक्स पेनल्टी वसूल की।
सेल टैक्स की टीम को इस व्यापारी के दुकान गोदामों में किराणा प्रोविजन के करोड़ों के सामान के बीच लाखाें का विमल, जाफरी, रजनीगंधा आदि पान मसाला, बाबा डबल जीरो तंबाकू, मिराज तंबाकू, विभिन्न ब्रांड की सिगरेट बीड़ी का बड़ी मात्रा में अघोषित स्टाॅक मिला है। इसमें नकली बिना बिल के गुजरात से लाए गए विभिन्न ब्रांड की बीड़ी, गुटखा-तंबाकू भी मिलने की संभावना बताई जा रही है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.