24 अप्रैल से उड़ेगे निजी हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए

( 14215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 08:04

24 अप्रैल से उड़ेगे निजी हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। कपाट खुलने के दिन यानी 24 अप्रैल से ही केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हो जाएंगी। दिल्ली, मुंबई की हेली कम्पनियों ने केदारघाटी आने की तैयारी शुरू कर दी है।

भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही यहां हेलीकॉप्टरों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। मस्ता, नारायणकोटि, फाटा, मैखंडा, सेरशी आदि हेलीपैडों से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे, जबकि जाखधार स्थित चारधाम हेलीपैड से भी हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार एक दर्जन हेलीकॉप्टर कम्पनियों के केदारघाटी पहुंचने की उम्मीद है, जिनमें प्रभातम, पवनहंस, ट्रांस भारत, पिनैकल, हिमालयन हेली, आर्यन एवियेशन, यूटी एयर, हैरिटेज तो पहले से ही सेवाएं दे रहे हैं जबकि सिन सैन, केदारकाशी, देवभूमि आदि नयी हेलीकॉप्टर कम्पनियों के इस बार केदारघाटी में आने की संभावनाएं हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.