दूसरे की जमीन दिखा दिल्ली के व्यापारी से 13.5 लाख ठगे

( 5751 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 08:04

उदयपुर | दूसरेकी जमीन पर प्लानिंग बताकर एक व्यक्ति ने दिल्ली के एक व्यापारी से 13.50 लाख रुपए ठग लिए। व्यापारी जब रजिस्ट्री कराने के लिए रेवेन्यू ऑफिस पहुंचा तो पता चला कि उस जमीन पर तो कोई प्लानिंग ही नहीं काटी गई है ही बेचने वाले की जमीन है।
भूपालपुरा थाने के एएसआई शंकर सिंह ने बताया कि द्वारका, नई दिल्ली निवासी विक्रम पुत्र राजेश तिवारी ने बड़ीसादड़ी निवासी भरत पुत्र भंवरलाल चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। भटेवर रोड पर पद्मावती विहार में जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर भरत ने बताया कि उसने वहां बड़ी प्लानिंग काटी है। प्रार्थी ने प्लाट नम्बर 55 से 72 तक 18 प्लॉट खरीदने का सौदा तय किया। विक्रय इकरारनामा कर 10 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए के दो चेक दिए थे। इससे पहले शाही के समय 50 हजार रुपए प्रार्थी ने आरोपी को दिए थे। इकरारनामा होने के 3 महीने में रजिस्ट्री करानी थी। जब आरोपी ने रजिस्ट्री नहीं कराई तो प्रार्थी ने उससे रजिस्ट्री के लिए कहा। इस पर वह टालमटोल करता रहा। प्रार्थी ने उदयपुर आकर भूखंड देखा तो पता चला कि यहां तो कोई सड़क निकली है और ही प्लांटेशन हुआ है। ऐसे में प्लानिंग कटने पर संदेह हुआ। रेवेन्यू विभाग में भूखंड की पड़ताल की तो पता चला कि यहां भूखंड काटने के कोई आदेश नहीं हुए हैं और रेवेन्यू रिकॉर्ड में जमीन भी भरत के नाम पर नहीं है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.