ओम पुरी के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा: अन्नू कपूर

( 5621 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 15 08:04

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ओम पुरी के साथ ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में नजर आने वाले कलाकार अन्नू कपूर ने कहा कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अपने वरिष्ठ रहे पुरी के साथ फिल्म में काम करना उन्हें बहुत अच्छा लगा। ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ एक राजनीतिक व्यंग्य है जिसका लेखन एवं निर्देशन अन्नू के भाई रंजीत कपूर ने किया है।

हास्य फिल्म ‘‘जाने भी दो यारो’’ के संवाद रंजीत ने ही लिखे थे। ओम पुरी के अलावा ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में सतीश कौशिक, आदिल हुसैन और सीमा बिस्वास मुख्य भूमिकाओं में हैं। 59 वर्षीय अभिनेता अन्नू ने बताया ‘‘ओम पुरी के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में वह मेरे वरिष्ठ रह चुके हैं। न केवल वह, बल्कि फिल्म के सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की और समर्पित भाव से बेतहरीन काम किया। काम के बीच किसी ने भी अहंकार आड़े नहीं आने दिया।’’
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.