भागलपुर के निवासी बने शाहनवाज

( 3381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 15 09:04

भागलपुर को अपनी राजनीतिक जमीन बनाने के नौ साल बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अब यहां अपना घर भी बसा लिया है। तिलकामांझी स्थित अपने अस्थायी निवास शीला विवाह भवन के पास में एक अपार्टमेंट में उन्होंने बड़ा फ्लैट खरीदा है। गुरुवार को उन्होंने अपने स्थायी घर में गृह प्रवेश किया। ऐसा समझा जा रहा है कि शाहनवाज ने भागलपुर में अपना स्थायी आशियाना बसा कर अपने विरोधियों द्वारा बार-बार बाहरी कहने का जवाब दिया है। गृह प्रवेश के मौके पर शाहनवाज ने कहा अब वह न सिर्फ भागलपुर के स्थायी निवासी हो गए बल्कि यहां के मतदाता भी हो गए। उन्होंने कहा कि भागलपुर में खरीदा मकान उनके जीवन में उनके नाम से पहला मकान है और जीवन भर वह यहां के निवासी बने रहेंगे। गृह प्रवेश के मौके पर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख भाजपा नेता और प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि घर भोज बाकी रहा। शाहनवाज का घर ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर दोनों में है। ग्राउंड फ्लोर पर चार फ्लैट का पूरा हिस्सा है जिसमें उनका ऑफिस, अतिथि गृह और स्टाफ रूम है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.