हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 48 घंटे में

( 2586 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 15 08:04

जोधपुर, परिवहन विभाग में दुपहिया चारपहिया वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अलॉट करने की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। आरटीओ में कंपनी के केबिन से वाहन मालिकों को देय रसीद पर सात-आठ दिन आगे की तारीख दी जा रही है। दो-तीन चक्कर लगाने के बाद करीब दस दिन में नंबर प्लेट अलॉट की जा रही है। भाजपा नेता प्रसन्न मेहता को भी अपनी कार के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने में दस दिन इंतजार करना पड़ा। मेहता ने 31 मार्च को कार खरीदी। उनको 9 दिन में नंबर प्लेट नहीं मिली तो उन्होंने डीटीओ को फोन किया। डीटीओ ने कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि से पूछा तो हाथोहाथ नंबर प्लेट पहुंचा दी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.