गुटखा-तंबाकू के नौ व्यापारियों के यहां सेल टैक्स सर्वे

( 3249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 15 08:04

जोधपुर, वाणिज्यिक कर विभाग ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले गुटखा, बीड़ी, सिगरेट तंबाकू व्यवसायियों के यहां गुरुवार को राज्यव्यापी ट्रेड सर्वे के तहत कार्रवाई की। इस दौरान मंडोर मंडी में विभाग की टीम के आने की खबर सुन एक व्यापारी दुकान का शटर डाउन कर भाग छूटा। साढ़े चार घंटे के इंतजार बाद टीम ने दुकान का ताला तोड़ अग्रिम कार्रवाई की तो मंडी के अन्य व्यापारी आक्रोश जताने लगे। टीम ने भागे व्यापारी के घर से दस्तावेज भी जब्त किए। सर्वे के दौरान टीमों ने एक दुकान सहित पांच गोदाम सीज किए। सेल टैक्स उपायुक्त विजयपाल सिंह के निर्देश पर विभाग की टीमों ने जोधपुर में 6, बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा में 1-1 गुटखा-तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट का व्यवसाय करने वालों के यहां गुरुवार को सर्वे किया। मंडोर मंडी में रणवीर विश्नोई महेंद्र छंगाणी की टीम दोपहर 12 बजे पहुंची तो एक व्यवसायी दुकान बंद कर भाग गया। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। उच्च‍ अधिकारियों ने शाम करीब 4:30 बजे तक इंतजार करने के बाद वहां मौजूद व्यापारियों के सामने दुकान के ताले तोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.