सेंसेक्स 134 अंक टूटा

( 2863 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 15 07:04

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई और यह 134 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 28,666.04 अंक पर आ गया। टीसीएस के नतीजों से पहले आईटी कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,876.23 अंक पर मजबूत खुला और विदेशी पूंजी के प्रवाह से कुछ समय तक सकारात्मक दायरे में रहा। हालांकि, बाद में कुछ बड़ी कंपनियों में मुनाफावसूली से यह नीचे आया और दिन के निचले स्तर 28,497.70 अंक पर आ गया। अंत में सेंसेक्स 133.65 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान से 28,666.04 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 7 अप्रैल के बाद सबसे निचला स्तर है। दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 378.40 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 43.50 अंक या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 8,706.70 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 8,645.65 से 8,760 अंक के दायरे में रहा। बीएसई में तीनों प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इन्फोसिस का शेयर एक प्रतिशत टूटकर 2,191.10 रुपये, विप्रो 0.82 प्रतिशत के नुकसान से 601.60 रुपये व टीसीएस 1.50 फीसद के नुकसान से 2,585.20 रुपये पर आ गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.