किसी भी बैंक की मशीन से अपने खाते में पैसा डाल सकेंगे ग्राहक

( 6395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 15 07:04

रिजर्व बैंक सभी नकद जमा करने वाली मशीनों को राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) से जोड़ने पर विचार कर रहा है। इससे सभी मशीनों का परस्पर संबंध हो सकेगा और ग्राहक किसी भी बैंक की मशीन से अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकेंगे। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एटीएम पहले से एनएफएस का हिस्सा हैं और अब नेशनल पेमेंट कारपोरेशन (एनपीसीआई) से सभी नकद जमा करने वाली मशीनों को एनएफएस से जोड़ने का प्रस्ताव है। इससे बैंक ग्राहकों को किसी भी बैंक की मशीन से अपने खातों में पैसा डालने की सुविधा मिलेगी।’’

खान ने आज यहां देना बैंक की सेल्फ सर्विस ई-स्मार्ट सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिन प्रतिदिन के लेनदेन के लिए वैकल्पिक बैंकिंग चैनलों को प्रोत्साहन देने का विचार है। एटीएम इंटरचेंज शुल्क के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि बैंकों के स्तर पर इस मामले में विचार हुआ और रिजर्व बैंक ने उन्हें खुद फैसला करने की अनुमति दे दी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.