नौकरी के नाम के नाम पर ठगी

( 3378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 15 10:04

पटना। बैंक में नौकरी के नाम पर शिवपुरी में रहने वाले आशुतोष रंजन त्रिवेदी से दो अपराधियों ने 25 हजार रुपए ठग लिए। दोनों के खिलाफ आशुतोष ने गर्दनीबाग थाने में मामला भी दर्ज कराया है, लेकिन अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बुधवार को आशुतोष एसएसपी से मिला और इसकी शिकायत की। आशुतोष ने बताया कि वह शिवपुरी में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। पिछले साल अजय दूबे उससे मिला और कहा कि बैंक में सेटिंग कर पीओ की नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए सात लाख रुपए खर्च आएगा। उसने कहा कि परीक्षा में तुम्हारी जगह स्कॉलर बैठेगा। अजय ने इस संबध में रविकांत तिवारी से उसे मिलवाया। कहा कि रविकांत बैंक की कई परीक्षाओं में दर्जनों लोगों की नौकरी लगवा चुका है। झांसे में आने के बाद उसने एडवांस के रूप में उन्हें 25 हजार रुपए दे दिए। परीक्षा में सलेक्शन नहीं होने पर पैसे मांगे तो दोनों धमकी देने लगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.