रेलवे स्टेशन पर लॉकर्स की सुविधा शुरु

( 6005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 15 08:04

रेलवे स्टेशन पर लॉकर्स की सुविधा शुरु जोधपुर । जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिये लॉकर्स की सुविधा शुरु की गई है । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेल मंड़ल के मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा द्वारा रेलयात्रियों के कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिये सेफ डिपोजिट लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे । जोधपुर रेलवे स्टेशन के अमानती सामान घर में सेफ डिपोजिट लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इन लॉकर में यात्रीगण अपना सामान रख कर स्वंय का ताला लगा सकेंगे । लॉकर अधिकतम 7 दिन के लिये बुक किये जा सकेंगे । लॉकर का किराया पहले 24 घन्टे या उसके किसी भाग के लिये न्यूनतम 20 रुपये प्रति लॉकर निर्धारित किया गया है । इसके बाद अगले प्रत्येक 24 घन्टे तथा उसके किसी भाग के लिये 30 रुपये प्रति लॉकर चुकाना होगा। यात्री को लॉकर बुकिंग के लिये आवेदन पत्र में नाम , पहचान पत्र (आई-डी कार्ड ) का विवरण , यात्रा टिकट का विवरण, मोबाइल नंबर व पता भरना होगा । यात्री इसमें ज्वलनशील, खतरनाक , विस्फोटक पदार्थ था बदबूदार वस्तुऐं नहीं रख सकेंगे । सेफ डिपोजिट लॉकर्स के उपलब्ध हो जाने से पर्यटकों को विशेष सुविधा रहेगी ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.