तीन लोग डूब

( 2934 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 15 10:04

सतुआनी के अवसर पर गंगा स्नान करने गए गए तीन लोग डूब गए जिसमें एक किशोर का शव बरामद किया गया जबकि दो की तलाश जारी है। मंगलवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के जुदागी महतो का 16 वर्षीय बेटा मनोज कुमार अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्थान करने भद्रघाट पहुंचा था। जहां स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और गंगा की तेज धार में बहने लगा। उसे बहते देख दोस्तों व आसपास स्नान कर रहे लोगों ने हो-हल्ला मचाया लेकिन तब तक वह डूब गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद शाम में गोताखोरों ने किशोर का शव बरामद किया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले गए।अगमकुआं थाना क्षेत्र के ही कुम्हरार के अशोक महतो की 35 वर्षीया पत्नी लक्ष्मीनिया देवी भी पर्व के मौके पर गंगा स्नान करने गायघाट पहुंची। जहां वह गहरे पानी का थाह नहीं लगा पाई और तेज धारा में बह गई। देर शाम तक गोताखोरों द्वारा महिला को बरामद नहीं किया जा सका था। नहीं की गई थी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति: वैशाखी व सतुआनी के मौके पर गंगा स्नान को लेकर घाटों पर उमड़नेवाली भीड़ को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से गायघाट, भद्रघाट, महावीर घाट व खाजेकला घाट समेत अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किए जाते थे
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.