सबसे ज्यादा रोशनी वाला एलईडी बल्ब

( 12201 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 15 07:04

इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी हैवल्स इंडिया ने चमकीला एलईडी बल्ब लुमेनो और सबसे कम बिजली खपत करने वाला पंखा ईएस-40 उतारा। कंपनी का दावा है कि लुमेनो भारत का सबसे अधिक चमकीला एलईडी बल्ब और ईएस-40 सबसे अधिक बिजली बचाने वाला पंखा है।

कंपनी के दो नए उत्पाद पेश करने के मौके पर यहां हैवल्स इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि यह बल्ब पर्यावरण के मानकों के अनुकूल हैं। यह बल्ब 100 लुमेन्स प्रति वाट की रोशनी उत्पन्न करती है। साथ ही ईएस-40 भारत का पहला 40 वाट का पंखा है। इसकी खास डिजाइन के लिए हमने पेटेंट के लिए आवेदन भी दिया है। दोनों उत्पाद बहुत जल्द बाजार में आसानी से उपलब्ध होंगे।

भारत में इलेक्ट्रिक उपकरण बाजार को चीन से मिल रही कड़ी टक्कर से मुकाबला के सवाल पर उन्होंने कहा कि चीन से हो रहे सस्ते आयात कुछ समय तक प्रभावित कर सकते हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होगा, बहुत जल्द हम अपनी क्षमता साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों में वो क्षमता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद दुनिया के सामने रख सकती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.