जाट समाज की शेक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह

( 21620 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 15 19:04

जाट समाज की शेक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बाडमेर ः रविवार को स्थानीय जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में जाट समाज की ओर से राष्ट्रीय जाट एकता मंच के नेतृत्व में जाट अधिकारियों, व्याख्याताओं व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष हरखाराम भादू ने बताया कि समारोह में 250 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर कानराज पूनिया ने उद्बोधन में कहा कि कडी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है आप अभी भी रूके नहीं और मेहनत करें, बडी सफलता मिलेगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिणधरी सीडीपीओ धर्माराम चौधरी ने कहा कि नियमित अध्ययन करते रहें, सफलता अव८य मिलेंगी। विअतिथि धोरीमन्ना सीडीपीओ रूपसिंह जाखड ने कहा कि लक्ष्य बडा रखें, वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के अध्यक्ष प्रेमाराम भादू ने कहा कि समाज में टांग खिंचाई नहीं करें और हमेशा सकारात्मक सोचें। एपीसी महेन्द्र कुमार डऊकिया, मंच के मुख्य संरक्षक व समाजसेवी लाखाराम लेघा, छात्र्संघ अध्यक्ष नरपतराज मूंढ, व्याख्याता देव कुमार पोटलिया, बालाराम खोथ, कानसिंह चौधरी, खरथाराम बाना, अचलाराम चौधरी, भलाराम भूंकर, मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र चौधरी अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे तथा अपने विचार रखें। मंच के संरक्षक मगराज गोदारा होडू ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने प्रशंसा पत्र् व स्मृति चिह्न देकर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह में भूराराम मायला, पूनमचंद सेंवर, छात्र्नेता भूराराम सारण, प्रमोद चौधरी, हरदानराम सेंवर, कमल पूनिया, दिनेश पोटलिया, जालाराम पलिवाल, मानवेन्द्र कडवासरा, चनणाराम सऊ, मोटाराम सियोल, गोमाराम बैनिवाल, कि८ान मूंढ, गजाराम जाखड सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
मंच का संचालन पत्र्कार गजेन्द्र चौधरी ने किया। समारोह के अंत में मंच के जिला उपाध्यक्ष हरीश गोदारा भूरटिया ने सभी पधारें मेहमानों का आभार प्रकट किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.