युप्पटीवी ऐप्लीकेशन अब विजियो स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध

( 4576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 15 07:04


प्रकाशित: 13 अप्रैल 2015

नई दिल्ली, युप्पटीवी ने आज एक और अग्रणीअमेरिकी टेलीविजन ब्रांड तक अपनी पहुंच विस्तारित की है। कंपनी द्वारा अमेरिका1 की नंबर 1 स्मार्ट टीवी कंपनी विजियो पर अपने ऐप्लीकेषन को लॉन्च करने की घोशणा की गई है। विजियो इंटरनेट ऐप्स प्लस प्लेटफॉर्म के माध्यम से विजियो स्मार्ट टीवी विष्वस्तरीय ब्रॉडकास्ट अनुभव की पेषकष करते हैं और साथ ही टेलीविजन दर्षकों के लिए दक्षिण एषियाई कंटेंट देखने के विकल्पों की व्यापक श्रृंखला भी मौजूद है। समूचे विष्व में ग्राहकों तक पहुंच बनाने के निरंतर पयास के हिस्से के तौर पर, युप्पटीवी ने यह पहल षुरू की है। दर्षकों विजियो स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर बेहद व्यापक दक्षिण एषियाई कंटेंट तक पहुंच बना सकते हैं। दक्षिण एषियाई कंटेंट की बदौलत युप्पटीवी दुनिया के अग्रणी ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंटेंट प्लेयर के रूप में विकसित हो सका है। विजियो स्मार्ट टीवी पर युप्पटीवी ऐप्प के लॉन्च के साथ, दर्षक समूचे विष्व में उपलब्ध 12 दक्षिण एषियाई भाशाओं में 200 से अधिक चैनलों से लाभान्वित हो सकते हैं। अग्रणीपोडक्षन हाउस से लाइव टीवी, टेन डेज ऑफ कैच-अप टीवी और विविध विधाओं में अनलिमिटेड मूवीज दक्षिण एषिया से जुड़े दर्षकों के लिए इसे असाधारण पेषकष बनाती हैं। विजियो स्मार्ट टीवी पर युप्पटीवी ऐप्लीकेषन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको क्षेत्र में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इस लॉन्च के विशय में श्री उदय रेड्डी, युप्पटीवी के सीईओ ने पतिािढया व्यक्त करते हुये कहा, ``हमें ग्राहकों के लाभ के लिए अपनी पसंद की सूची में एक और पमुख टेलीविजन विनिर्माता को जोड़कर पसन्नता हो रही है। विजियो स्मार्ट टीवी के उत्पादों की बाजार में अच्छी पहचान है और हमें भरोसा है कि यह पेषकष हमारे ग्राहकों को आनंद मनाने के कई कारण पदान करेगी क्योंकि वे अपनी पसंद के मनोरंजन का लुत्फ उ"ाते हैं।``जॉन षिंडलर, पोडक्ट मैनेजमेंट,विजियो के वाइस पेसिडेंट ने कहा, ``विजियो अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म विजियो इंटरनेट ऐप्स प्लस पर युप्पटीवी की पेषकष कर बहुत उत्साहित है। विजियो के उपभोक्ता दक्षिण एषियाई कंटेंट देखना पसंद करते हैं, ऐसे में युप्पटीवी उनके लिए बिल्कुल उपयुक्त होगा और विजियो के पहले से मजबूत ऐप्प कलेक्षन में मनोरंजन के एक नये विकल्प का संकलन करेगा।``
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.