सिग्नलिंग सिस्टम में बदलाव कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

( 7146 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 15 07:04

नई दिल्ली। तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन का सिग्नलिंग सिस्टम ठीक करने का खाका रेलवे ने तैयार कर लिया है। 35 साल पुराने इस सिस्टम को ठीक करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही तुगलकाबाद से ओखला स्टेशन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम को ठीक किया जाना है। इसके कारण 4 से 13 मई तक इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सिस्टम ठीक करने की वजह से 4 से 7 मई तक और 9 मई को पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64051), पुरानी दिल्ली-पलवल ईएमयू (64064) व पलवल-शकूरबस्ती ईएमयू (64051) ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 13 मई को पलवल-नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64076/64077) निरस्त रहेगी। जबकि नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64082) 4, 5 व 9 मई के लिए निरस्त की गई है। न केवल लोकल बल्कि मेल एक्सप्रेस भी इस दौरान निरस्त रहेंगी।
देहरादून एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस 8 मई को निरस्त रहेगी। दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन इंटरसिटी, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 9 मई को निरस्त की गई है। नई दिल्ली-कोसी कलां ईएमयू (64074) ट्रेन भी रद्द रहेगी। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें 10 मई को भी प्रभावित होंगी। कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-नई दिल्ली-विजयवाड़ा एसी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति, उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। पलवल-शकूरबस्ती, पलवल व गाजियाबाद के बीच चलने वाली ईएमयू, पलवल-पुरानी दिल्ली-पलवल ईएमयू (64061/64062, 64071 व 64908), बल्लभगढ़-शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ ईएमयू (64071/64908) सहित कई लोकल ट्रेनें भी निरस्त होंगी। कोचुवलेल्ली और मालवा एक्सप्रेस 11 मई को और उज्जैन एक्सप्रेस 12 मई को निरस्त रहेगी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.