कल्याण सिंह रविवार को उदयपुर की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचे

( 10698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 15 22:04

कल्याण सिंह रविवार को उदयपुर की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचे राज्यपाल श्री सिंह रविवार सुबह 10.05 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, नगरनिगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी, जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी.डामोर, कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च सी.एल.मालीवाल, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक मो.फुरकान खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, एएसपी (ग्रामीण) रेवतदान, वन सरंक्षक इन्द्रपाल सिंह मथारू, सहायक वन संरक्षक सुहेल मजबूर, प्रोटोकॉल ऑफिसर पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के सर्किट हाउस पहंुचने पर तथा दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस से हवाई अड्डे के लिए रवानगी के वक्त सशस्त्र पुलिस बल की ओर से उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में माननीय राज्यपाल को मिलने के लिए शहर के अधिवक्ता भी पहुंचे और उन्होंने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह रविवार दोपहर 2.30 बजे राजकीय वायुयान से जयपुर प्रस्थान कर गए। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.