सांसद ने 4 साल छोटे युवक से हिंदू रीती-रिवाज से रचाई शादी

( 15132 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 15 07:04

सांसद ने 4 साल छोटे युवक से हिंदू रीती-रिवाज से रचाई शादी अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने अपनी शादी को काफी खास बना दिया. दरअसल तुलसी ने अपने पुस्‍तैनी राज्‍य हवाई में अपने जीवनसाथी अब्राहम विलियम्‍स के साथ हिंदू रीति रिवाजों से विवाह किया. अब्राहम एक प्रोफेशनल सिनेमैटोग्राफर हैं.
अमेरिकी महिला सांसद ने 4 साल छोटे युवक से हिंदू रीती-रिवाज से रचाई शादी
33 साल की तुलसी गबार्ड अमेरिका की पहली हिंदू सांसद हैं. उन्‍होंने गुरुवार को 29 साल के अब्राहम के साथ वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच शादी की. इसके साथ ही शादी समारोह में पारंपरिक योग कीर्तन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें दुल्‍हन के परिवारीजनों और मित्रों ने हिस्‍सा लिया, हालांकि इस दौरान कुछ अमेरिकी सांसद भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट की मानें तो तुलसी गबार्ड शादी के बाद अपना सरनेम चेंज नहीं करेंगी. वहीं सूत्रों का कहना है कि, यह नवविवाहित जोड़ा हमेशा के लिए हवाई में ही रहेगा. आपको बताते चलें कि गबार्ड हवाई से दूसरी बार डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद चुनी गईं हैं. फिलहाल यह विवाह समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया, इसमें नाचने-गाने का भी प्रबंध किया गया था. गौरतलब है कि गबार्ड ने इस साल की शुरुआत जनवरी में ही मंगनी कर ली थी.

गबार्ड और अब्राहम बिल्‍कुल एक नेचर के हैं. इसका खुलासा खुद गबार्ड ने एक इंटरव्‍यू के दौरान किया था. फरवरी में छपे इस इंटरव्‍यू ने गबार्ड ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले. गबार्ड का कहना था कि, वह और अब्राहम इंट्रोवर्ट हैं. वहीं अब्राहम का पॉलिटिक्‍स से कुछ लेना-देना नहीं है. अब्राहम बहुत ही अच्‍छे और विनम्र इंसान हैं. जो कभी लाइमलाइट में रहना नहीं चाहते. फिलहाल यह जोड़ा शादी करने के बाद एक खुशहाल जिंदगी जीने की आस रखे हुए है. बताते चलें कि यह गबार्ड की दूसरी और अब्राहम की पहली शादी है.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.