गोडसे की प्रतिमा के लिए मांगेंगे जमीन

( 19133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 15 07:04

गोडसे की प्रतिमा के लिए मांगेंगे जमीन
जींद अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर का कहना है कि देशभर में महासभा नाथूराम गोडसे कि प्रतिमा लगाने को लेकर सक्रिय है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बडे़ पैमाने पर राजस्थान में प्रतिमा बनवा ली हैं, शीघ्र ही प्रतिमा लगाने कि प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में हिंदू महासभा इकाई को प्रतिमा सौंप दी गई है।
महासभा हरियाणा में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने को लेकर सरकार से जगह उपलब्ध करवाने की मांग करेगी। यदि सरकार ने जगह उपलब्ध नहीं करवाई तो हिंदू महासभा अंबाला स्थित अपने भवन में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित कर देगी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने शनिवार को विश्राम गृह में पत्रकार से बातचीत में कहा कि अगर आज नाथूराम गोडसे, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, सुखदेव सिंह शहीद जैसे नेता जीवित होते तो कश्मीर से धारा-370 हट जाती और अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो जाता। उन्होंने कहा कि देश के नेताओं को हिंदू हित की चिंता अब नहीं रही सिर्फ राजनैतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के आतंकी लखवी को पाक की लाहौर कोर्ट रिहा कर सकती है तो भारत सरकार हिंदुवादी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को क्यों नहीं रिहा कर सकती। सरकार को प्रज्ञा ठाकुर को रिहा करना चाहिए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.