सातवां अजूबा ताज अब पड़ने लगा पीला

( 14668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 15 07:04

सातवां अजूबा ताज अब पड़ने लगा पीला आगरा अपनी भव्यता से पर्यटकोें को आकर्षित करने वाला दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल अब पीला पड़ रहा है। पहली बार संसदीय कमेटी ने भी इस पर न केवल मुहर लगा दी, बल्कि 12 सांसदों ने अपनी आंखों से इसके पीले पड़ने की वजहों को भी देखा। ताजमहल के रखरखाव में लापरवाही पर कमेटी ने एएसआई को फटकार लगाई है और प्रदूषण से बचाव के लिए तत्काल कदम उठाने की सिफारिश की। राज्यसभा सदस्य अश्वनी कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने शनिवार को ताजमहल की जांच में मीनारों पर धूल की मोटी परतें और मुख्य गुंबद की अंदरूनी दीवारों का रंग काला पाया। अश्वनी ने निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि ताजमहल की देखरेख और संरक्षण में जितनी सक्रियता की जरूरत है, वैसा है नहीं। ट्रीटमेंट प्लांट या तो बंद हैं या पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.