संयुक्त सचिव द्वारा जनजाति उपयोजना क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा

( 12429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 15 18:04

उदयपुर, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में बुधवार को जनजाति उपयोजना क्षेत्र में डेयरी, कृषि, उद्यानिकी, जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी, वन, शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई।
संभागीय आयुक्त एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त ने डेयरी क्षेत्र में निःशुल्क बल्क कूलर वितरण योजना, कृषि विभाग द्वारा जनजाति कृषकों को निःशुल्क प्लास्टिक केरेट, मिनी बीज कीट वितरण एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा जनजाति उपयोजना क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया।
सचिव श्री पिंगुआ ने सिकल सेल रोग से अवगत कराया कि सिकल सेल जेनेटिक प्राब्लम होने के कारण किसी एक व्यक्ति में यह रोग होने पर शादी के बाद दूसरा व्यक्ति भी इस रोग से ग्रसित हो जाता है। रोग की रोकथाम हेतु जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने के ंसबंध में पत्र जारी किया गया है। प्रशिक्षण में रोगियों को 3 श्रेणी में बांटा जाकर रंगीन कार्ड जारी किये जाने, प्रशिक्षण कार्य टीआरआई के माध्यम से कराये जाने एवं रोग से पीडि़त व्यक्तियों को रोग की पूर्ण जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे निःशुल्क हाईब्रिड मक्का एवं हाई क्वालिटी मक्का बीज द्वारा उत्पादन के दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए पारम्परिक मक्का (ट्रेडिशनल) बीज द्वारा उत्पादन करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जनजाति उपयोजना क्षेत्र के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अत्यधिक है, अतः पानी से होने वाले रोगों को ध्यान में रखते हुए पीने के लिए फ्लोराईड रहित पानी उपलब्ध कराने हेतु कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये गये।
सचिव श्री पिंगुआ ने डेयरी संबंधी कार्य में प्रारंभ से लेकर अंत तक होने वाले समस्त कार्यो का एक संपूर्ण प्लान बनाकर कार्य करने हेतु डेयरी के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.