जिले में 10 नए राजस्व ग्राम

( 7110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 15 18:04

राज्य्ा सरकार ने अधिसूचना जारी कर 15 जिलों के 92 मजरे व ढाणिय्ाों को नय्ो राजस्व ग्राम घोषित किय्ो हैं।
अधिसूचना के अनुसार उदय्ापुर जिले में गिर्वा तहसील के नाल, बडगांव तहसील के सरे खुर्द, सलूम्बर तहसील के कीरबस्ती, गोगुन्दा तहसील के माण्डकला, टाकडा, ऊण्डेर, जोरिय्ाां एवं गुर्रा और बल्लभनगर तहसील के मंगेडी एवं पचाणपुरा-ए नय्ो राजस्व ग्राम प्रस्तावित किय्ो गय्ो हैं। नवीन राजस्व गांवों के गठन से प्रभावित इन मूल एवं नवीन राजस्व गांवों के अभिलेखों के अलग-अलग संधारण के लिए राजस्थान भू-राजस्व अधिनिय्ाम 1956 के अन्तर्गत मूल राजस्व ग्रामों एवं नवीन राजस्व ग्रामों के प्रथक-प्रथक जमाबन्दी, खसरा नम्बर एवं नक्शे अथवा अभिलेखों के परिशोधन कायर््ा के लिए संबंधित जिला कलेक्टर को अधिकृत किय्ाा गय्ाा है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.