ब्रोंकोलॉजी एवं इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजी पर राष्ट्रीय सेमिनार कल से उदयपुर में

( 6228 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 15 18:04

देश-विदेश के प्रख्यात इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजिस्ट भाग लेंगे

ब्रोंकोलॉजी एवं इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजी पर राष्ट्रीय सेमिनार कल से उदयपुर में उदयपुर , टी.बी. एवं चेस्ट विभाग, बडी, आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 3, 4 एवं 5 अप्रेल, 2015 को 20जी नेशनल कान्फ्रेन्स ऑफ ब्रोंकोलॉजी एवं इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजी का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के आर्गेनाईजिंग चेयरमेन इसी विभाग के सह-आचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार (इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजिस्ट) है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजिस्ट भाग लेंगे। इस सम्मेलन में USA से डॉ. अतुल सी. मेहता एवं डॉ. चक्रवर्ती रडी, डेनमार्क से डॉ. मार्क क्रासनिक, इंग्लैण्ड से डॉ. एम. मुनावर एवं सिंगापुर से डॉ. पेंग ली, मरीजों की EBUS-TBNA व अन्य ब्रोकोस्कोपिक प्रोसिजरों एवं थोरेकोस्कोपी तकनीको द्वारा फेफडों की जांच कर इस सम्मेलन में भाग लेने आये देश-विदेश के श्वास रोग विशेषज्ञों (चेस्ट फिजिशियन) को इन विधियों की जानकारी देंगे। विदेशों से आये चिकित्सकों के अलावा भारत से आने वाले प्रख्यात इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गोयल, डॉ. वी.आर. प*ाभीरमण, डॉ. अरविन्द कुमार ¼AIIMS½] डॉ. प्रशान्त छाजेड, डॉ. राकेश चावला, डॉ. एस.पी. शाह, डॉ. रविन्द्र मेहता, डॉ. प्रतिभा सिंघल, डॉ. जयचन्द्र एवं अन्य के द्वारा ब्रोंकोस्कोपी एवं थोरेकोस्कोपी प्रोसिजरों के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ब्रोंकोस्कोपी, EBUS-TBNA, रिजिड थोरेकोस्कोपी एवं फ्लेक्सिबल सेमिरिजिड थोरेकोस्कोपी एवं इनसे जुडी तकनीकों का मरीजो पर परीक्षण कर देश-विदेश से आए चेस्ट फिजिशियनों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
सम्मेलन के दूसरे एवं तीसरे दिवस देश-विदेश से आने वाले इन्टनवेन्शनल पल्मोनोलॉजिस्ट द्वारा फेफडों से संबंधित बिमारियों के निदान की विभिन्न तकनीकों के उपयोग के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
ब्रोंकोस्कोपी, EBUS-TBNA फेफडों से संबंधित बिमारियों जैसे केन्सर की गांठ, टी.बी. की गांठ, मीडियास्टीनम की गांठ एवं अन्य की जांच की अत्याधुनिक तकनीक है, जिसके द्वारा इन गांठ में होने वाले रोग का पता लगाया जाता है। यह तकनीक महंगी होने के साथ भारत के कुछ ही उच्च चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध है। टी.बी. एवं चेस्ट अस्पताल, बडी, उदयपुर के चिकित्सकों द्वारा इस संस्थान पर उक्त तकनीक लाने का अथक प्रयास किये जा रहे है, जिससे उदयपुर सम्भाग के मरीजों को इस जांच की सुविधा मिल सके। उक्त तकनीक की कीमत करीब 1 करोड रूपये है एवं इस विभाग द्वारा सरकार से उक्त जांच के लिए बजट मांगा गया है और सरकार ने बजट का आश्वासन भी दिया है।
इस कार्यशाला एवं सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण तकनीक थोरेकोस्कोपी का भी मरीजो पर प्रदर्शन कर चेस्ट फिजिशियनो को प्र६ाक्षित किया जायेगा। यह तकनीक उन मरीजों के लिए वरदान साबित हुई है, जिनके फेफडों में बीमारी की वजह से बार-बार पानी भरता है एवं जिनका निदान करना मुश्किल होता है। यह तकनीक ऐसे मरीजों की बीमारी की जांच के साथ-साथ उपचार के लिए भी काम आती है। यह जांच टी.बी. एवं चेस्ट अस्पताल, बडी में डॉ. महेन्द्र कुमार, सह-आचार्य एवं इन्टरवेन्शनल पल्मोनोलॉजिस्ट द्वारा विगत चार वर्षों से की जा रही है। इन विगत चार वर्षों से करीब 150 मरीजों का निदान एवं उपचार इस तकनीक द्वारा किया जा चुका है। डॉ. महेन्द्र कुमार राजस्थान के प्रथम चिकित्सक है, जिन्होंने थोरेकोस्कोपी करना प्रारम्भ किया था।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.