विश्वविद्यालय के डिग्री मुद्रण कार्य की समीक्षा की - राज्यपाल

( 8193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 15 17:04

जयपुर, राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने बुधवार को राज भवन में राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कराये जाने वाली डिग्रियों के मुद्रण कार्य में प्रगति की समीक्षा की। कुलाधिपति श्री सिंह ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति को 31 मई तक गत वर्षों की बकाया सभी बीस लाख डिग्रियां तैयार करवाने के सख्त निर्देश दिये हैं।
राज्यपाल श्री सिंह ने कुलपति को राजस्थान विश्वविद्यालय के रिक्त पदों की प्रक्रिया को शीघ्र आरम्भ करने व भर्ती प्रक्रिया की कार्य योजना को बीस अप्रेल तक राज भवन भेजे जाने के निर्देश दिये हैं। कुलाधिपति श्री सिंह ने कहा है कि डिग्रियों के मुद्रण के पर्यवेक्षण में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। इस कार्य को विश्वविद्यालय द्वारा प्राथमिकता से पूरा करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करें।
राज्यपाल को कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री मुद्रण कार्य को कुलाधिपति के निर्देशानुसार दी गई समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा। इस कार्य की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा समिति बना दी गई है, जिसकी देख-रेख में प्रतिदिन एक लाख डिग्रियां मुदि्रत करवाई जायेंगी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.