सोना खरीदने का अच्छा मौका

( 20919 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 15 13:03

सोना खरीदने का अच्छा मौका बाजारों में कमजोरी के रुख और घरेलू स्तर पर मांग में नरमी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 410 रुपये की गिरावट के साथ 26,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी में में भी 550 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और भाव 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

सोने में तगड़ी गिरावट का असर हालांकि गिन्नी पर नहीं पड़ा। सोने की अठग्रामी गिन्नी 23,700 रुपये के भाव पर स्थिर रही। हालांकि चांदी के सिक्कों में एक हजार रुपये की तगड़ी गिरावट रही। चांदी सिक्के के लिवाली भाव 56,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली भाव 57,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे। विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी में गिरावट रही। सिंगापुर में सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,192.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रहा। चांदी 0.3 डॉलर की गिरावट के साथ 16.90 डॉलर प्रति औंस पर रही।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.