जीतन राम मांझी होंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

( 5005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 15 11:03

पटना। बिहार में भले ही जदयू और राजद के विलय की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके समर्थकों की राय इससे जुदा है। विलय के बाद भी जदयू को खत्म नहीं करने की हुंकार भर रहे हैं। इतना ही नहीं जदयू के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की जगह मांझी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का दंभ भर रहे हैं।
जीतन राम मांझी की ओर से गठित हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जदयू एवं राजद के विलय के बाद शरद यादव की जगह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। संविधान के अनुच्छेद 10 की धारा 102(2) और 191(2) में प्रावधान है कि विलय नहीं चाहने वाला एक भी विधायक अपनी पार्टी का झंडा एवं सिम्बल रख सकता है। जीतन राम मांझी के साथ तो मुझ सहित 18 विधायक हैं। ये सभी जदयू के विधायक हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.